![Sun Transit 2021: सूर्य इन राशि वालों की बढ़ाने जा रहे हैं मुसीबत, अपना राशिफल जाननें के लिए यहां करें क्लिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/90b7405e2566b0017fc2e5ea5aa413e5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sun Transit 2021: सूर्य इन राशि वालों की बढ़ाने जा रहे हैं मुसीबत, अपना राशिफल जाननें के लिए यहां करें क्लिक
ABP News
Sun Transit in Scorpio 2021 : सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सूर्य का यह परिवर्तन मेष से लेकर मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करेगा, आइए जानते हैं सभी राशियों का राशिफल (Horoscope)
Sun Transit 2021, Surya Gochar 2021, Rashifal, Surya Rashi Parivartan November 2021 : सूर्य को सभी ग्रहों में विशेष माना गया है. सूर्य को सभी ग्रहों का राजा यानि अधिपति बताया गया है. सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे संक्रांति कहा जाता है. इस बार सूर्य वृश्चिक राशि में आ रहे हैं. इसलिए इसे वृश्चिक संक्रांति (vrishchik sankranti 2021) कहा जाता है. 16 नवंबर, 2021 को अपरान्ह 12 बजकर 49 मिनट पर सूर्य का गोचर वृश्चिक राशि में गोचर होगा. सूर्य वृश्चिक राशि में 16 दिसंबर 2021 तक रहेंगे.
मेष राशिफल (Aries Horoscope)- सूर्य का यह परिवर्तन धन के मामले में कम शुभ रहेगा. इस दौरान अचानक हानि भी हो सकती है. इसलिए धन के मामले में सावधानी बरते. सेहत का भी ध्यान रखना होगा. प्रतिद्वंदी हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. इसलिए सतर्क रहें.