Sun Transit: सूर्य के राशि परिवर्तन से इन 4 राशियों को होगा विशेष लाभ, धन लाभ के साथ तरक्की के भी हैं योग
ABP News
Sun Transit May 2021: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का राशि परिवर्तन एक महत्वपूर्ण घटना है. 14 मई अक्षय तृतीया को सूर्य वृषभ राशि में गोचर करेंगें. इनके इस परिवर्तन से इन चार राशियों को विशेष लाभ होगा. आइये जानें.
Sun Transit May 2021: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सूर्य का राशि परिवर्तन 14 मई 2021 को होगा. इस दिन अक्षय तृतीया है. इस दिन सूर्य मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेंगें. सूर्य गोचर के इस दिन को वृषभ संक्रांति के नाम से भी जानते हैं. इस दिन अक्षय तृतीया के साथ परशुराम जयंती भी है. इस दिन सुकर्मा और धृति योग बन रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में ये योग बहुत शुभ योग माने जाते हैं. इस शुभ योग में किये गए कार्यों में शुभ सफलता मिलती है. सूर्य के इस राशि परिवर्तन से इन 4 राशियों के जातकों के लिए जबरदस्त लाभ के योग बन रहें हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इससे धन लाभ के साथ –साथ लव लाइफ में सुधार होगा. आइये जानें इन 4 राशियों के बारे में.More Related News