![Sun Transit: तुला राशि वालों का चमकेगा करियर, कड़ी मेहनत का मिलेगा मीठा फल, जानिए कैसा रहेगा सूर्य का परिवर्तन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/bc13dfb0cafa277c86f901098d1cd40d_0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sun Transit: तुला राशि वालों का चमकेगा करियर, कड़ी मेहनत का मिलेगा मीठा फल, जानिए कैसा रहेगा सूर्य का परिवर्तन
ABP News
Sun Transit: 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में पधारेंगे. जानिए तुला राशि व लग्न वालों को क्या मिलेगा लाभ. तुला राशि वालों के लिए किस तरीके का परिणाम लेकर आएंगे किन-किन बातों में सचेत रहना है.
Sun Transit : इस एक माह यानी आज से लेकर 14 अप्रैल तक भावनाओं में बहकर निर्णय लेना नुकसान पहुंचा सकता है. यात्रा के दौरान अनजान व्यक्ति पर बिना सोचे-समझे भरोसा न करें, तो वहीं दूसरी ओर 25 फरवरी तक विशेष सजग रहने की सलाह है. ग्रहों का कांबिनेशन वाणी को प्रभावित कर रहा है, ऐसे में यदि सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वालों को तोलमोल कर बोलने की सलाह है. मजबूत मानसिकता के साथ काम करते हुए आप कठिन विषयों को सुलझाने में सफल रहेंगे. इस एक माह सुबह जल्दी उठकर सूर्यनारायण को जल का अर्घ्य दें, समय का पर्याप्त सदुपयोग करिए और अपने सभी लंबित कार्यों को पूरा करते चलें.
बुध चले गुरु घर, मिथुन राशि वालों को निभानी होगी सच्ची