![Sun Transit: अक्षय तृतीया को सूर्य के राशि परिवर्तन से बनेगा त्रिग्रही योग, जानें राशि के अनुसार असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/30/2ea3af513ddd527671387db8fcdf3fcf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sun Transit: अक्षय तृतीया को सूर्य के राशि परिवर्तन से बनेगा त्रिग्रही योग, जानें राशि के अनुसार असर
ABP News
Sun Transit 2021: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्त्व है. इस दिन सूर्य अपनी राशि परवर्तित करके वृष राशि में गोचर करेंगें. इससे इस दिन त्रिग्रही योग बन रहा है. आइये जानें इस त्रिग्रही योग का प्रभाव किस राशि पर क्या होगा?
Akshaya Tritiya 2021: ज्योतिष के मुताबिक़, सूर्य अपनी राशि का परिवर्तन 14 मई को अक्षय तृतीया के दिन करने जा रहें हैं. इस दिन सूर्य मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और सूर्य इस राशि में 15 जून तक रहेंगे. वहीं बुध और शुक्र पहले से ही राशि परिवर्तित करके वृषभ राशि में विराजमान हैं. इस प्रकार अक्षय तृतीया को सूर्य के वृषभ राशि में गोचर होते ही बुध, शुक्र और सूर्य की युति होगी और त्रिग्रही योग बनेगा. इस त्रिग्रही योग में अक्षय तृतीया का व्रत रखा जाएगा. त्रिग्रही योग का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. आइये जानें विभिन्न राशियों पर इसका क्या असर होगा? मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह त्रिग्रही योग शुभ फल दायक नहीं होगा. धन हानि का योग है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. पारिवारिक समस्याएं बढ़ सकती हैं.More Related News