
Sun and Venus Together: सूर्य और शुक्र की युति का मतलब क्या है, इन ग्रहों के साथ आने से फायदा होगा या नुकसान; जानें
Zee News
सूर्य और शुक्र दोनों इस वक्त मीन राशि में मौजूद हैं और इस दौरान कुछ समय के लिए उनकी युति हुई है. वैसे तो ये दोनों ही शुभ ग्रह हैं लेकिन इसकी युति बहुत अधिक शुभ देने वाली नहीं होगी. आप पर इसका क्या असर हो सकता है, जानें.
नई दिल्ली: नौ ग्रहों में सबसे महत्वपूर्ण ग्रह सूर्य () इस वक्त देव गुरु की राशि मीन (Pisces) में मौजूद है जहां पर भौतिक सुख और वैभव का कारक ग्रह शुक्र (Venus) भी मौजूद है. इस दौरान 24 मार्च 2021 को सूर्य और शुक्र ग्रह की अंशात्मत युति हुई यानी दोनों ग्रह समान अंश पर थे जिसकी वजह से शुक्र ग्रह पूर्ण रूप से अस्त हो गया. वैसे तो ज्योतिष शास्त्र () में सूर्य और शुक्र दोनों को ही शुभ ग्रह माना जाता है लेकिन सूर्य और शुक्र कि युति (मिलना) का फल अशुभ होता है, क्योंकि शुक्र सूर्य के समीप आकर अस्त हो जाता है और अपना शुभ फल खो देता है. इस युति (Conjunction) का आपके जीवन पर होगा कैसा असर और किन राशि वालों को होगा लाभ, यहां जानें. सूर्य को आत्मा के साथ ही मान सम्मान, सत्ता और अधिकार का कारक ग्रह माना जाता है जबकि शुक्र को भौतिक सुख, संपत्ति और सुंदरता ता कारक ग्रह माना जाता है. सूर्य और शुक्र दोनों ही वैभव के कारक माने जाते हैं. लेकिन सूर्य के समीप आकर चूंकि शुक्र अस्त हो जाता है इसलिए सूर्य और शुक्र की युति यानी संयोजन को बहुत अधिक लाभदायक नहीं कहा जा सकता.More Related News