
Summer solstice 2021: 21 जून को साल का सबसे लंबा दिन, भारत में कितना लंबा होगा दिन
BBC
क्या आपको मालूम है कि साल में एक दिन ऐसा भी आता है जब दिन सबसे लंबा होता है और उस दिन रात बहुत छोटी होती है. इसका उलटा भी होता है, क्या है वजह.
21 जून को साल 2021 का सबसे लंबा दिन होने वाला है, यानी घंटों के हिसाब से सबसे ज़्यादा घंटों का दिन 21 जून को होगा. आप ये भी कह सकते हैं कि रात सबसे छोटी होगी. इसे अंग्रेजी में समर सोल्स्टिस भी कहते हैं. लेकिन आपकी दिलचस्पी यह जानने में होगी कि आख़िर ऐसा होता क्यों है? सोल्स्टिस लैटिन सब्द सोल्स्टिम से बना है. लैटिन शब्द सोल का मतलब सूर्य होता है. वहीं सेस्टेयर का मतलब स्थिर खड़े रहना है. यानी दोनों शब्दों को मिलाकर सोल्स्टिस का अर्थ यह है कि सूर्य जब आम दिनों के अपेक्षा ज़्यादा देर तक दिखाई दे, तो उसे समर सोल्स्टिस कहते हैं.More Related News