Summer Diseases: गर्मियों में बढ़ जाता है इन 5 रोगों का खतरा, जाने बचाव के उपाय
NDTV India
तेज गर्मी का असर आपकी सेहत पर भी पड़ता है. ऐसे बहुत से रोग हैं, जिनकी चपेट में आप इस मौसम में आसानी से आ सकते हैं. जानें इनके बारे में और उनसे बचाव के उपाय... क्योंकि वो कहते हैं न कि उपचार से बचाव बेहतर होता है...
गर्मियों का मौसम दस्तक दे चुका है. लोगों के बीच आजकल चर्चा का विषय तापमान बना हुआ है. रोजाना तेजी से ऊपर जाता गर्मी का पारा सभी को पसीने-पसीने कर रहा है. तेज धूप ने सभी को परेशान किया है. गर्मी, चिपचिपाहट और पसीने के साथ ही साल ये ये महीने अपने साथ लाते हैं सेहत से जुड़ी कुछ परेशानियां भी. तेज गर्मी का असर आपकी सेहत पर भी पड़ता है. ऐसे बहुत से रोग हैं, जिनकी चपेट में आप इस मौसम में आसानी से आ सकते हैं. जानें इनके बारे में और उनसे बचाव के उपाय... क्योंकि वो कहते हैं न कि उपचार से बचाव बेहतर होता है...More Related News