![Summer Care Tips: गर्मी में त्वचा की देखभाल के आसान उपाय, न पार्लर न महंगे प्रॉडक्ट्स की जरूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/20/ada4b8a3e9e6b00245e4bbc65f84a9d8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Summer Care Tips: गर्मी में त्वचा की देखभाल के आसान उपाय, न पार्लर न महंगे प्रॉडक्ट्स की जरूरत
ABP News
Summer Health Tips: गर्मी के मौसम में सेलेब्स की तरह आपकी स्किन भी दमकती रहेगी. न तो आपकी सुंदरता कम होगी और न ही त्वचा का नूर फीका पड़ेगा. हम आपके लिए लाए हैं, सिलेब्रिटीज के स्किन केयर सीक्रेट्स.
Summer Skin Care: गर्मी ने त्वचा का हाल खराब कर रखा है. स्किन का सारा ग्लो मानों धूप और गर्मी की तपिस से कहीं खो गया है. आपको बार-बार पार्लर जाने की जरूरत महसूस होना लाजिमी है. लेकिन पार्लर विजिट पॉकेट पर भी तो भारी पड़ती है. ऐसे में आपको चाहिए कुछ ऐसे उपाय, जिनसे स्किन का ग्लो भी बना रहे, आपका रूप भी निखरा रहे और बजट भी न बिगड़े. तो आपके पसंदीदा सेलेब्स के डेली स्किन केयर रेजीम से हम ऐसे ही बजट फ्रेंडली और एकदम हर्बल तरीके ढूंढकर लाए हैं. जिन्हें आप हर दिन अप्लाई कर सकती हैं और अपने रूप को पहले कहीं अधिक आकर्षक बना सकती हैं...
1. ये है मुफ्त का नुस्खा