Sumit Antil Wins Gold: टोक्यो पैरालंपिक में भाला फेंक में सुमित अंतिल ने जीता गोल्ड मेडल, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
ABP News
Sumit Antil Wins Gold: टोक्यो पैरालंपिक में भाला फेंक (Javelin Throw) में सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने 68.55 मीटर थ्रो कर विश्व रिकॉर्ड बनाया.
Sumit Antil Wins Gold: भारत के सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में शानदार प्रदर्शन करते हुए भाला फेंक क्लास F-64 वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. सुमित ने फाइनल में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 68.55 मीटर का थ्रो किया और स्वर्ण पदक जीता. भारत के लिए यह अब तक दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले महिला निशानेबाज अवनि लखेरा (Avani Lakhera) ने सोमवार सुबह गोल्ड मेडल जीता था. भारत ने अब तक कुछ 7 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, इनमें 2 गोल्ड मेडल हैं. सुमित ने पहले प्रयास में 66.95 मीटर के साथ फाइनल की शुरुआत की, लेकिन उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में 68.55 मीटर का थ्रो किया और पहले स्थान पर रहे. सुमित ने दूसरे प्रयास में 68.08, तीसरे में 65.27, चौथे में 66.71 मीटर का थ्रो किया जबकि उनका छठा और अंतिम थ्रो फाउल रहा. भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में आज पांचवां पदक अपने नाम किया है. उनसे पहले अवनि, देवेंद्र झाझरिया, सुंदर सिंह गुर्जर और योगेश काथुनिया ने भी सोमवार को देश के लिए पदक जीते थे. भारत अब तक इस पैरालंपिक में दो स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम कर चुका है.More Related News