Sultanpur News: लुटेरों की सूचना पुलिस को देने वाला सेल्समैन भी निकला चोर, पुलिस की सख्ती से हुआ ये खुलासा
ABP News
Sultanpur Police: सुल्तानपुर में पुलिस ने बीयर केन की लूट को अंजाम देने वाले दो युवकों को गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस को सुचना देने वाला दुकान का सेल्समैन भी गिरफ्तार किया गया है.
Beer Cane Booty: युपी के सुल्तानपुर में युवकों ने सरकारी बीयर की दुकान से बीयर केन की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. यहां नशे की लत युवकों पर इस कदर हावी हुई कि लग्जरी स्कार्पियो कार सवार युवकों ने नशा करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया. लेकिन नशे में युवकों को इस बात का अंदाजा नहीं चला की उनके द्वारा लूटी गई बीयर के चलते उन्हें जेल जाना पड़ेगा. सुल्तानपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही इस बीयर केन लूटकांड की घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूट में शामिल दो लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त की गई लग्जरी स्कार्पियो कार व लूटी गई बीयर की केन को भी बरामद किया है.पुलिस ने गाड़ी भी की बरामददरअसल बीते शनिवार की देर शाम कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक लूटकांड का खुल्लासा किया. ये लूट लोहरामऊ इलाके में स्थित सरकारी बीयर की एक दुकान पर हुई थी. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने स्कार्पियो सवार लुटेरों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बीयर लूटकांड में शामिल दो लुटेरे को गिरफ्तार किया है. जिसमें सुल्तानपुर जनपद के राजापुर थाना अंतर्गत वृजकिशोर दुबे के पुत्र सुरेन्द्र प्रताप दुबे निवासी और पयागीपुर निवासी कार्तिकेय पाठक पुत्र कलाकर पाठक को थाना कोतवाली नगर को बघराजपुर के अन्दर जाने वाली सड़क पर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट की घटना में उपयोग की गयी लग्जरी स्कार्पियो कार जिसका नंबर- UP 44 BC 6704 और लूटी गई बीयर की केन को भी बरामद कर लिया है.सेल्समैन भी गिरफ्तारपुलिस की मानें तो लूट की सूचना बीयर की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन द्वारा दी गयी थी. सेल्समैन द्वारा बताया गया था कि दुकान पर आए लुटेरे बीयर की केन और दुकान पर रखी नगदी लूटकर ले गए हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल शुरू की. तो गिरफ्त में आये लुटेरों ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि उन्होंने सिर्फ बीयर की केन ही लूटी थी. पुलिस ने जब सेल्समैन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो सेल्समैन ने बताया कि नगदी उसने ले ली थी. जिसका आरोप उन लुटेरों पर लगा दिया था. पुलिस ने बीयर की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन को नगदी लूट करने और फर्जी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-