Sulli Deals App पर कमर्शियल महिला पायलट की तस्वीर, शिकायत पर नोएडा पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
ABP News
Sulli Delas Case: शिकायत करने वाली महिला कमर्शियल पायलट की तस्वीर भी सुल्ली एप पर डाली गई. पीड़िता ने कहा कि जब उन्होंने एप खोला तो वहां अलग-अलग लड़कियों की तस्वीर थी, उनकी भी एक तस्वीर वहां थी.
Sulli Delas Case: इन दिनों सुल्ली नाम से एक एप सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. खास तौर पर इसलिए क्योंकि सुल्ली शब्द मुस्लिम महिलाओं की बदनामी के मकसद से इस्तेमाल किया जा रहा है और इस एप पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो लगाकर उनके बारे में अपशब्द लिखे जाते हैं या फिर उनकी बदनामी कर उनकी इज्जत को नुकसान पहुंचाया जाता है. इस मामले में अब दिल्ली पुलिस के बाद नोएडा पुलिस ने भी एक एफआईआर दर्ज की है, जिसमें नोएडा में ही रहने वाली एक कमर्शियल (महिला) पायलट ने शिकायत दर्ज कराई है. एडा सेक्टर 52 में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी थी कि सोशल मीडिया पर सुल्ली एप पर महिलाओं के फोटो डालकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है. उस एप में शिकायतकर्ता के अलावा कई और महिलाओं के फोटो डाले गए हैं. जिसके बाद नोएडा सेक्टर 24 में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसमें आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस टेक्निकल टीम के साथ मामले की जांच कर रही है. जो भी लोग शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.More Related News