Sulli Deals App क्या है और कैसे काम करता है? जानिए इसके निशाने पर किस समुदाय की महिलाएं हैं
ABP News
Sulli Deals ऐप का खुलासा चार जुलाई को हुआ, जब ट्विटर पर इसे खूब शेयर किया जाने लगा. अब दिल्ली महिला आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.
इन दिनों एक ऐप काफी चर्चाओं में है जिसका नाम है Sulli Deals App. इस ऐप में मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है. इस ओपन सोर्स ऐप में मुस्लिम महिलाओं की नाम, फोटो और सोशल मीडिया प्रोफाइल शेयर की जा रही हैं. इस ऐप का पता हाल ही में चला जब जब लोगों ने Twitter पर डील्स ऑफ द डे शेयर करना शुरू किया. इसमें महिलाओं के नाम के आगे कीमत भी लिखी गई थी. क्या है Sulli Deals App?Sulli Deals ऐप को github नाम के ओपन सोर्स प्लैटफॉर्म पर बनाया गया था. इसमें मुस्लिम महिलाओं की सोशल मीडिया प्रोफाइल खास तौर पर ट्विटर से फोटो लेकर अपलोड किया गया था. इसमें 80 से ज्यादा महिलाओं की तस्वीर उनके नाम के साथ डाली गईं थी. हैरानी की बात ये है कि इन फोटोज के साथ उनकी कीमत लिखी गई थी. इस ऐप में टॉप पर लिखा था Find Your Sulli. जैसे ही इस पर क्लिक किया जाता तो एक मुस्लिम महिला की फोटो, नाम और ट्विटर हैंडल की डिटेल्स सामने आ जाती थी. फिलहाल इसे गिटहब से हटा दिया गया है.More Related News