
Sulli Deals एप मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें डालने का मामला, दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दर्ज की एफआईआर
ABP News
ये मामला महिला आयोग की संज्ञान में तब आया जब लोगों ने ट्विटर पर इसके बारे में लिखना शुरू किया. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा कि इस पर पूरा एक्शन होना चाहिए.
Sulli Deals Case: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरे सुल्ली डील्स एप पर डालने के मामले में एक एफआईऱ दर्ज की है. दरअसल अलग अलग सोशल मीडिया साइट से मुस्लिम महिलाओं की फोटो लेकर होस्टिंग प्लेटफार्म गिटहब (GITHUB) की मदद से सुल्ली डील (SULLI DEALS) नाम का एप बनाया गया था. आरोप है कि यहां मुस्लिम महिलाओं की फोटो लगाकर उनकी नीलामी की बात कही गई. दरअसल सुल्ली शब्द को मुस्लिम समाज में गलत माना जाता है. ये मामला महिला आयोग के संज्ञान में तब आया जब ट्विटर पर लोगों ने इसके बारे में लिखना शुरू किया. गुरुवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल इस मामले को लेकर खुद दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव से मिलीं. स्वाति मालीवाल ने एबीपी न्यूज़ को बताया, "हमने नोटिस किया कि एक वेबसाइट है जिसका नाम है सुल्ली एप है. उस वेबसाइट के ऊपर मुसलमान लड़कियों को बेचा जा रहा था. उनकी फोटो को चुराकर एक अलग तरीके से गंदे तरीके से यह कहा जा रहा था कि डील ऑफ द डे कौन सी मुसलमान लड़की चाहिए. यह बहुत ही गलत है और इसको किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसलिए दिल्ली महिला आयोग ने कल दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया कि इस पर अभी तक एफआईआर क्यों नहीं की गई है, एक्शन क्यों नहीं लिया गया है? इस पर पूरा एक्शन होना चाहिए और आज बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक एफ आई आर दर्ज की है और इस पर एक्शन हो रहा है. मैं चाहती हूं कि ऐसे जो भी लोग हैं उन्हें अरेस्ट करके सख्त से सख्त सजा देने की जरूरत है क्योंकि देश में इंडिया में यह बर्दाश्त नहीं होगा."More Related News