
Sugarcane Juice Benefits: एनर्जी देने के साथ ही शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है गन्ने का जूस, हैं और भी कई फायदे
Zee News
प्राकृतिक मिठास से भरपूर गन्ना हमारी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है. गन्ना न सिर्फ गर्मियों में हमें ठंडक का अहसास दिलाता है बल्कि बीमारियों से लड़ने की ताकत को भी बढ़ाता है.
नई दिल्ली: आपने भी यह महसूस किया होगा कि गर्मियों में भूख कम हो जाती है (Low Appetite) और हर वक्त बस पानी पीने का मन करता है. ऐसे में आप चाहें तो पानी के साथ ही फ्रूट जूस (Fruit Juice) भी पी सकते हैं जो शरीर को ठंडा रखने के साथ ही शरीर में पानी की कमी होने से भी बचा सकते हैं. इन्हीं में से एक है गन्ने का जूस (). पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, जिंक, और ढेर सारे अमिनो एसिड से भरपूर गन्ने का जूस आपकी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है. 1. इस्टेंट एनर्जी देता है गन्ने का जूस- गन्ने में नैचरल सुक्रोज (Sucrose) होता है जो शरीर को इंस्टेंट एनर्जी (Energy) देने में मदद करता है. अगर बहुत ज्यादा गर्मी की वजह से थकान महसूस हो रही हो या ऐसा लगे कि शरीर में पानी की कमी हो रही है तो गन्ने का जूस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.More Related News