
Sugandha Mishra ने अपनी शादी वाले दिन भी की लता मंगेशकर की मिमिक्री, फैन्स बोले- यू आर ऑल राउंडर
ABP News
हाल ही सुगंधा मिश्रा की शादी संकेत भोसले से हुई है. अब उन्होंने एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपना सरनेम भोसले क्यों लिया. इस वीडियो में वो दुल्हन बनी हुई दिखाई दे रही हैं और ये वीडियो उनकी शादी के दिन का है.
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर की मिमिक्री करने के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने साकेत भोसले से शादी की और एक मज़ाकिया वीडियो शेयर किया कि कैसे वो भोसले बनकर गईं. बुधवार को इंस्टाग्राम पर सुगंधा ने एक पोस्ट शेयर किया कि कैसे वो अपनी शादी के साथ लता मंगेशकर के करीब पहुंची. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. साथ ही फैन्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं. A post shared by 𝐒𝐔𝐆𝐀𝐍𝐃𝐇𝐀 𝐌𝐈𝐒𝐇𝐑𝐀 (@sugandhamishra23)More Related News