Sudhir Chaudhary Show: मोरबी पुल हादसा और कोहली के रूम का वायरल वीडियो, देखें सुधीर चौधरी के साथ ब्लैक&व्हाइट
AajTak
आज सबसे पहले गुजरात के मोरबी में हुई दुर्घटना में मारे गए 134 लोगों की मौत का हिसाब किताब करेंगे. हमारे देश में जब इस तरह की घटनाएं होती हैं तो लोग उसे दुर्भाग्य मान लेते हैं और ये सोचकर घटना को भूल जाते हैं कि शायद भगवान को यही मंजूर था और उन लोगों की मौत ने ही उन्हें वहां बुलाया था लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि ये Act of God नहीं है यानी सिर्फ दुर्भाग्य नहीं है या सिर्फ भगवान की मर्जी नहीं है. ये वो लापरवाही है, जो हत्या के अपराध से भी बढ़कर है और वो बेईमानी है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता. सुधीर चौधरी के साथ ब्लैक & व्हाइट में देखिए मोरबी पुल हादसा, कोहली के रूम का वायरल वीडियो और अन्य बड़ी खबरों का विश्लेषण.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.