Sudhir Chaudhary Show: भारत में हिजाब के समर्थन में तो ईरान में विरोध के चलते आंदोलन, तस्वीरों में देखें
AajTak
ईरान में हिजाब को लेकर कोहराम मचा हुआ है. हिजाब के खिलाफ महिलाओं का एक धड़ा, सरकार और ईरान की मॉरल पुलिसिंह से भिड़ रहा है और इसकी शुरुआत ईरान में 16 सितंबर को एक 22 साल की लड़की महसा आमीनी की मौत से हुई है. ईरान की हिजाब पुलिस की कस्टडी में 22 साल की महसा अमीनी के सिर में गहरी चोट लगी. उनके कान से खून बहने लगा. अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया, लोग हैरान हैं कि ये कैसे हो सकता है. आखिर, ईरान में पुलिस की कस्टडी में इतने हार्ट फेल क्यों होते हैं? जानें क्या इसके पीछे का कारण.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.