
Sudha Bharadwaj Released: तीन साल बाद जेल से रिहा हुईं एक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज, NIA कोर्ट की इन शर्तों पर मिली रिहाई
ABP News
Lawyer-Activist Sudha Bharadwaj Released: सुधा भारद्वाज को तीन साल पहले भीमा कोरेगांव-एल्गार परिषद जाति हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था.
Bhima Koregaon Case: भीमा कोरेगांव मामले में तीन साल से जेल में बंद एक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज (Lawyer-Activist Sudha Bharadwaj) आज सुबह जेल की कैद से रिहा हुईं. कल यानी बुधवार को स्पेशल NIA कोर्ट ने भीमा कोरेगांव-एल्गार परिषद जाति हिंसा मामले में गिरफ्तार सुधा को 50,000 रुपये के कैश बेल बांड पर जमानत दी थी.
बॉड के अलावा भी उन्हें कई शर्तों का पालन करना पड़ेगा. कोर्ट की शर्तों के अनुसार सुधा को मुंबई में ही रहना होगा. इसके अलावा हाजिरी की तारीखों पर उन्हें कोर्ट में पेश होना होगा. शर्तों के अनुसार वह मीडिया से केस से जुड़ी किसी तरह की बात नहीं कर सकती हैं. इसके साथ उन्हें अपने पासपोर्ट भी जमा करने होंगे.