
Sudesh Lehri ने देखा है बेहद गरीबी का दौर, टी स्टॉल पर करते थे काम, कभी नमक-रोटी खाकर काटे थे दिन
ABP News
सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) ने अपने बचपन में बेहद गरीबी देखी है. उन्होंने कभी स्कूल का मुंह नहीं देखा. वह बचपन में ही टी स्टॉल पर काम करने लगे थे जहां उन्हें केवल एक रुपये मिलते थे.
Sudesh Lehri Struggle Story: स्टैंड अप कॉमेडियन सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) इन दिनों द कपिल शर्मा शो में नज़र आने के चलते सुर्खियों में हैं. वह शो के नए सीजन के प्रोमो में दिखाई दिए हैं. जालंधर में जन्मे सुदेश मुंबई में 4 बेडरूम के लग्जुरियस घर में रहते हैं लेकिन उनके लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा. सुदेश की स्ट्रगलिंग स्टोरी किसी को भी चौंका सकती है. आपको बता दें कि सुदेश ने अपने बचपन में बेहद गरीबी देखी है. उन्होंने कभी स्कूल का मुंह नहीं देखा.More Related News