
Sudesh Lehri ने अपने पिज्जा के इंतजार में गाया ‘सुहानी रात’ गाना, देखें ये मज़ेदार वीडियो
ABP News
Sudesh Lehri Video: हाल ही में सुदेश लहरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गाना गाते दिखाई दे रहे हैं.
Sudesh Lehri Video: द कपिल शर्मा शो अपने नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस सीजन में रंगीन माहौल बनाने के लिए कपिल शर्मा के सेट को इस बार बिल्कुल हटकर लुक दिया गया है. यहां तक कि चंदू का किरदार निभाने वाले और पहले अपना खुद का ढाबा चलाने वाले चंदन प्रभाकर को भी एक नई दुकान मिल गई है. हाल ही में चंदन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीकेएसएस सेट से अपनी दुकान की एक तस्वीर साझा की और ये फोटो लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. वहीं सुदेश लहरी को कॉमेडी की दुनिया में काफी पसंद किया जाता है. A post shared by Sudesh Lehri (@realsudeshlehri)More Related News