
Sudan Crisis: अमेरिका सहित दुनियाभर ने जताई सूडान में तख्तापलट पर चिंता, कहा- लोकतांत्रिक महत्व पर पड़ रहा असर
ABP News
Sudan Political Crisis: सुडान में राजनीतिक धड़ों के बीच झगड़े के चलते सेना ने हस्तझेप किया है. वहीं अमेरिका सहित दुनियाभर के देशों ने सूडान में हुए तख्तापलट पर चिंता जताई है.
काहिराः सूडान में सैन्य तख्तापलट पर अमेरिका, यूरोपीय संघ, फ्रांस, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात सहित दुनियाभर के देशों ने चिंता जताई है. अमेरिका ने कहा कि सूडान में तख्तापलट के कदम से जुड़े नेता देश के लोकतांत्रिक परिवर्तन के महत्व को कम कर रहे हैं और उन्हें अपने रुख में नरमी लानी चाहिए.
सूडान में तख्तापलट पर अमेरिका ने जताई चिंता
More Related News