Success Story: IIT इंजीनियर ने अमेरिका की नौकरी छोड़ भारत में शुरू किया डेयरी, अब कमा रहे 44 करोड़
ABP News
Success Story: IIT के पूर्व छात्र ने भारत में डेयरी शुरू करने के लिए अमेरिका की आकर्षक नौकरी को अलविदा कह दिया. आज उनकी मेहनत रंग लाई और डेयरी एक कंपनी की शक्ल में बदल कर 44 करोड़ की कमाई कर रही है.
ऐसा शायद ही कभी होता है जब कोई विलासिता की जिंदगी को छोड़ अपने जुनून को पूरा करने के लिए सादा जिंदगी गुजारने का फैसला करे. पेशे से इंजीनियर किशोर इनदुकुरी ने सिर्फ भारत लौटने और 20 गाय खरीदने के लिए अमेरिका में अच्छी तन्खवाह और आकर्षक नौकरी को छोड़ दिया. आज, उनका डेयरी फार्म बढ़कर 44 करोड़ रुपए की कंपनी बन गई है. IIT के पूर्व छात्र ने नौकरी छोड़ शुरू किया डेयरी फार्मMore Related News