Success Story: पिज्जा डिलीवरी करके कभी कमाए 200 रुपये, फिर शुरू की अपनी कंपनी; आज है 8 करोड़ रुपये का टर्नओवर
Zee News
Success Story of Flying Cakes: आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने जॉब चले जाने पर हिम्मत नहीं हारी और अपना बिजनेस शुरू किया. उनकी लगन और मेहनत से आज उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 8 करोड़ रुपये का है.
नई दिल्ली. कई लोग जॉब छूट जाने पर तनाव का में चले जाते हैं और हिम्मत हार जाते हैं. मगर ये स्टोरी ऐसे शख्स की है जिसने नौकरी चले जाने पर अपने दिल की सुनी और आज एक बड़ा बिजनेसमैन बन गया.आज इनका सालाना टर्न ओवर 8 करोड़ रुपये का है. ये कहानी है चिराग दिल्ली में रहने वाले सुनील वशिष्ठ की. खराब आर्थिक स्थिति के चलते सुनील केवल दसवीं तक ही पढ़ पाए. सुनील पहले पिज्जा डिलीवरी बॉय का काम करते थे. लेकिन एक दिन उनकी नौकरी चली गई. इसके बाद सुनील ने अपना दिमाग लगाया और अनुभव के आधार पर फ्लाइंग केक्स के नाम से अपनी कंपनी शुरू की. आज कई राज्यों के लोग Flying Cakes के आउटलेट पर बने केक का स्वाद ले रहे हैं.
सुनील केवल 10वीं तक ही पढ़े हैं. फिर पिताजी ने कह दिया कि अब आगे की जिंदगी अपने दम पर जीओ और सफल होकर दिखाओ. इसके बाद उनके परिवार के हालात ऐसे बने कि उनको कभी कुरियर बांटने तो कभी पिज्जा डिलीवरी बॉय का काम करना पड़ा. सुनील बताते हैं कि 1991 में उन्होंने दिल्ली के डीएमएस के बूथ पर दूध के पैकेट बांटने का पार्ट टाइम जॉब किया, इस जॉब के लिए उन्हें 200 रुपये महीने सैलरी मिली.