Success Story: परंपरागत खेती छोड़कर किसान ने शुरू की एप्पल बेर की खेती, अब लाखों में कमाई
AajTak
हरियाणा के एक किसान ने पारंपरिक खेती में लगातार हो रहे नुकसान से उबरने के लिए सेब और बेर की खेती शुरू की. इससे आज वह सालाना 5 लाख रुपये कमा रहे हैं. उनके खेतों में लगे सेब और बेर इतने मीठे हैं कि कंपनियां खड़ी फसल ही खरीदने को तैयार रहती हैं.
आज के समय में किसान कृषि जगत में नए-नए तकनीक अपनाकर खेती में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसा ही कुछ हरियाणा के एक किसान ने कर दिखाया है. उन्होंने पंरपरागत खेती छोड़कर एप्पल बेर की खेती शुरू की. इससे आज वह अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं.
दरअसल, हरियाणा के चरखी दादरी जिले के हड़ोदा निवासी रविंद्र चहर पेशे से एक किसान हैं. वह पहले परंपरागत खेती के तहत गेहूं और सरसों को उगाते थे. लेकिन एक बार प्राकृतिक आपदा ने ऐसी दस्तक दी कि खेत में उगी पूरी फसल बर्बाद हो गई. इस घटना ने बाद उन्होंने उन्नत खेती करने का निर्णय लिया. फिर उन्होंने फलों की खेती की तरफ रूख किया. जिसमें उन्होंने एप्पल बेर सहित कई किस्मों के पेड़ लगाएं. जिससे वह लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं.
पारंपरिक खेती में लगातार हो रहा था नुकसान किसान रविंद्र चहर ने बताया कि पारंपरिक खेती में लगातार हो रहे नुकसान से उबरने के लिए चार साल पहले उन्होंने एप्पल बेर की खेती शुरू की थी. जिसके लिए उन्होंने काफी जानकारी इकट्ठा की और अलग-अलग जगहों से उन्नत किस्म के पौधे खरीदकर लाए थे. अबतक कई बार कृषि व बागवानी विभाग की टीम उनके खेतों का निरीक्षण कर चुकी है.
40 हजार खर्च कर 5 लाख की कमाई
आज वह ढाई एकड़ में एप्पल बेर की खेती कर रहे हैं. इसमें उन्हें प्रत्येक वर्ष 30 से 40 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं. जिससे उन्हें प्रतिवर्ष करीब 4 से 5 लाख रुपये की कमाई होती है. उनकी इस सफलता को देखते हुए जिले के उद्यान अधिकारी डा. अरूण कुमार दूसरे किसानों को भी इसकी खेती करने की प्रेरणा दे रहे हैं.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.