Subhadra Kumari Chauhan's 117th Birthday: सुभद्रा कुमारी चौहान की याद में गूगल ने बनाया डूडल, लिखी थी 'झांसी की रानी' कविता
NDTV India
Subhadra Kumari Chauhan Birth Anniversary: सुभद्रा कुमारी चौहान को भारतीय स्वाधीनता संग्राम की पहली महिला सत्याग्रही (Google doodles Indias first woman satyagrahi Subhadra Kumari Chauhan) के तौर पर भी जाना जाता है.
हिंदी की लोकप्रिय कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म 16 अगस्त, 1904 को हुआ. सुभद्रा कुमारी चौहान की 117वीं जयंती पर गूगल ने Subhadra Kumari Chauhan's 117th Birthday शीर्षक से डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. सुभद्रा कुमारी चौहान को भारतीय स्वाधीनता संग्राम की पहली महिला सत्याग्रही (Google doodles India's first woman satyagrahi Subhadra Kumari Chauhan) के तौर पर भी जाना जाता है. इस गूगल डूडल को न्यूजीलैंड की आर्टिस्ट प्रभा मल्या ने बनाया है. सुभद्रा कुमारी चौहान को उनकी कविता 'झांसी की रानी (Jhansi Ki Rani)' के लिए पहचाना जाता है. वीर रस से परिपूर्ण और झांसी की रानी की जिंदगी को कुछ पंक्तियों में संजोने वाली यह कविता कालजयी है.More Related News