Study: क्या आप भी करते हैं पीनट बटर का सेवन? जानें कैसे बन रहा है ये डायबिटीज का कारण
Zee News
फ्रांस के 'INRAE नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर एग्रीकल्चर फूड एंड एनवायरनमेंट' के रिसर्चर्स ने इमल्सीफायर के सेवन को लेकर यह रिसर्च की है. रिसर्च में बताया गया कि किस तरह के इमल्सीफायर का कितना सेवन आपकी जान को खतरे में डाल सकता है.
नई दिल्ली: क्या आप पीनट बटर, बिस्कुट,आइसक्रीम, केक और ब्रेड जैसे अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड का सेवन करना बेहद पसंद करते हैं? अगर हां तो आज ही सावधान हो जाएं. हाल ही में सामने आई एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि ये फूड्स जैंथम और ग्वार गम जैसे इमल्सीफायर्स से भरपूर हैं, जो डायबिटीज के खतरे को बढ़ा सकते हैं.
More Related News