
Student's Bihar Bandh: छात्रों ने 28 जनवरी को बिहार बंद का किया एलान, महागठबंधन ने की साथ देने की घोषणा, पढ़ें- क्या कहा
ABP News
पीसी के दौरान कहा गया, ' युवा आक्रोश का यह महाविस्फोट बेवजह नहीं है. बीते 7 सालों में बीजेपी के राज में वे अपने को लगातार छला महसूस कर रहे हैं. बिहार की सरकार ने भी उन्हें धोखा दिया है.'
पटना: आरआरबी की मनमानी से नाराज छात्र संगठनों ने 28 जनवरी को बिहार बंद का एलान किया है. वहीं, छात्रों के बिहार बंद को महगठबंधन ने भी साथ देने की घोषणा की है. साथ ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने छात्रों की जायज मांग में उनके साथ खड़े रहने की बात कही है. छात्र आंदोलन के बीच गुरुवार को महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने संयुक्त पीसी की. इस दौरान नेताओं ने कहा कि आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली और ग्रुप-डी की परीक्षा में एक की जगह दो परीक्षाएं आयोजित करने के तुगलकी फरमान के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों के प्रति सरकार का दमनात्मक रवैया निंदनीय है. बर्बर पुलिसिया दमन, आंसू गैस, गिरफ्तारी और मुकदमे थोपकर सरकार आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है, जो कहीं से जायज नहीं है.
इस बात से तंज आ गए हैं छात्र