Student of The Year 2 के लिए Ananya Pandey नहीं थी पहली पसंद, इन दो एक्ट्रेस का नाम हुआ था फाइनल!
ABP News
अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने अपने करियर की शुरुआत 2 साल पहले 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student Of the Year 2) से की थी. इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल प्ले किया था.
Ananya Pandey News: अनन्या पांडे (Ananya Pandey)....इन दिनों ये नाम खूब गूंज रहा है. ड्रग्स केस में आर्यन खान (Aryan Khan) पिछले 25 दिनों से जेल में हैं. और उसी सिलसिले में अब अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) से पूछताछ हो रही है. यही कारण है कि अब गाहे बगाहे अनन्या पांडे (Ananya Pandey) से जुड़े पुराने किस्से भी खूब पढ़ने और सुनने को मिल रहे हैं. अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत 2 साल पहले 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student Of the Year 2) से की थी. इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल प्ले किया था. टाइगर श्रॉफ मेल लीड में थे तो वहीं फिल्म में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनन्या की जगह पहले इस रोल के लिए दो दूसरी अभिनेत्रियों का नाम फाइनल हुआ था.
इन दो एक्ट्रेस के नाम पर हुई थी चर्चाएक्ट्रेस बन चुकीं अनन्या पांडे बेहद स्टाइलिश हैं जिन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में लीड रोल निभाया था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रोल के लिए पहली पसंद अनन्या पांडे नहीं बल्कि सारा अली खान और दिशा पाटनी थीं. इस रोल के लिए धर्मा प्रोडक्शन ने उनके नाम पर ही विचार किया था लेकिन फिर बात नहीं बनी और आखिरी में किस्मत खुली थी अनन्या पांडे की. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन चंकी पांडे की लाडली अनन्या को काफी पसंद किया गया था.