Stubble Burning: दिल्ली के सिंघु गांव में जली पराली, किसान ने कहा- इंडस्ट्री और वाहनों से निकले धुएं से होता है प्रदूषण
ABP News
Singhu Village Stubble Burning: दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की दोहरी मार झेल रही है. दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की चादर छाई हुई है और प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक स्तर पर पहुंचा हुआ है.
दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की दोहरी मार झेल रही है. दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की चादर छाई हुई है और प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक स्तर पर पहुंचा हुआ है. वहीं यमुना नदी में जहरीले झाग के कारण बीजेपी और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के बीच रार जारी है. इस बीच राजधानी दिल्ली के सिंघु गांव में लोगों ने पराली जलाई. एक किसान ने कहा, "पराली साल में एक बार जलती है लेकिन प्रदूषण तो पूरे साल ही रहता है वो प्रदूषण कहां से आता है. कोई पराली जलाकर खुश नहीं है, पराली जलाना मजबूरी है."
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में है. दिल्ली के प्रदूषण में पटाखे के धुएं और पड़ोसी राज्यों में जल रही पराली के धुएं की चादर छाई हुई है. केंद्र सरकार से पड़ोसी राज्यों में पराली जलने की समस्या से निपटने के लिए एक इमरजेंसी बैठक की मांग की थी उम्मीद है ये बैठक जल्द होगी. आज दिल्ली की अलग अलग एजेंसियों के साथ अहम बैठक की गई, इस बैठक में प्रदूषण से निपटने के लिए 5 फैसले लिए हैं :