![Strong Muscles: एक्सरसाइज ही नहीं मसल्स को मजबूत करने के लिए इन 5 चीजों का सेवन भी जरूरी भी कर सकती हैं कमाल](https://i.ndtvimg.com/i/2018-01/push-ups-are-helpful-in-building-core-muscles_650x400_71515154838.jpg)
Strong Muscles: एक्सरसाइज ही नहीं मसल्स को मजबूत करने के लिए इन 5 चीजों का सेवन भी जरूरी भी कर सकती हैं कमाल
NDTV India
How To Get Strong Muscles: बढ़ती उम्र के साथ मांसपेशियों की कमजोरी आम हो जाती है. यहां कुछ नेचुरल चीजें हैं जिन्हें आपको मजबूत मांसपेशियों को पाने के लिए अपनाना चाहिए.
How To Strengthen Muscles Naturally: आपके जोड़ों में दर्द होना या आसानी से थकान महसूस होना कमजोरी के लक्षण हो सकते हैं. हमारा शरीर उन्हें प्रभावित करने वाले कारकों के अनुसार कई प्रकार की कमजोरी का अनुभव करता है. यह चोट, उम्र का कारक, बीमारी, कुपोषण आदि के कारण हो सकता है. मांसपेशियों में कमजोरी एक आम समस्या है जिसका सामना ज्यादातर लोग तब करते हैं जब वे बड़े हो जाते हैं. हालांकि कुछ लोगों को कम उम्र से ही मांसपेशियों में कमजोरी का अनुभव होना शुरू हो जाता है. कम उम्र में कमजोरी होना आपके शरीर के लिए हानिकारक है और यह इस बात का संकेत है कि लंबे समय में स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए आपको जल्द ही इस पर ध्यान देने की जरूरत है. यहां मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए कुछ नेचुरल तरीकों के बारे में बताया गया है.