Strawberry Farming: कम समय की खेती में बंपर पैदावार, सिर्फ 60 से 70 दिनों में लाखों का मुनाफा!
AajTak
हरियाणा के हिसार के स्याहड़वा गांव के किसान सुरेंद्र सिंह बड़े स्तर पर स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैें. तकरीबन 10 एकड़ में उन्होंने इस फसल को लगा रखा है. इससे हासिल उपज को शॉपिंग मॉल या स्टोर्स को सप्लाई कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं.
Strawberry Farming in Haryana: पंरपरागत फसलों में लगातार कम होते मुनाफे को देखते हुए किसान नई फसलों की तरफ रूख कर रहे हैं. कई फसल इस तरह की भी हैं, जो कम वक्त में बढ़िया मुनाफा दे जाती हैं. स्ट्रॉबेरी भी इन्हीं फसलों में से एक है, जिससे आप 60 से 70 दिनों में बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.
10 एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती
हरियाणा के हिसार के स्याहड़वा गांव के किसान सुरेंद्र सिंह स्ट्रॉबेरी की खेती से बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. इसके सहारे वह कई किसानों और ग्रामीणों को रोजगार भी मुहैया करा रहे हैं. सुरेंद्र के मुताबिक, उन्होंने 2 एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती की शुरुआत की थी. अब वह तकरीबन 10 एकड़ में इसकी खेती कर रहे हैं.
सुरेंद्र सिंह स्ट्रॉबेरी के तैयार फल को शॉपिंग मॉल या स्टोर्स को सप्लाई करते हैं. मार्केट में स्ट्रॉबेरी औसतन कीमत 80 से 100 रुपये प्रति किलो रेट के हिसाब से मिलती है. यह फल स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है. डॉक्टर्स भी कई तरह की बीमारियों में इसके सेवन की सलाह देते हैं. साथ ही इससे कई तरह के उत्पाद भी तैयार होता है.
बंपर है मुनाफा
सुरेंद्र सिंह स्ट्राबेरी के उत्तम एवम नवीन किस्में कैलिफोर्निया से आयात करते हैं. इसके बाद वह अपनी नर्सरी तैयार करते हैं. इसमें प्रति एकड़ लगभग 5 लाख रुपये का खर्च आता है. लागत निकालकर उन्हें प्रति एकड़ 1 से 3 लाख का मुनाफा हो जाता है. इसा अर्थ ये हुआ कि वह औसतन 10 एकड़ से 30 लाख तक का मुनाफा कमा लेते हैं.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.