
Stock Tips: HDFC Securities ने 2 Blue Chip स्टॉक खरीदने की दी सलाह, क्या ये है आपके Portfolio में?
ABP News
Stock Update: HDFC Securities ने निवेशकों को शानदार रिटर्न के लिये 2 स्टॉक खरीदने की सलाह दी है. इसमें एक ऑटो स्टॉक है दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक.
Share Market Investment Tips: शेयर बाजार ( Stock Market) में मुहूर्त ट्रेडिंग ( Muhurat Trading) के बाद निवेशक ( Investors) इस उम्मीद हैं कि Samvat 2077 के समान Samvat 2078 भी शानदार रहे. संवत् 2078 नया साल का पहला दिन शानदार रहा है. सेंसेक्स फिर से 60,000 अंकों को पार कर चुका है. इस बीच HDFC Securities ने निवेशकों को शानदार रिटर्न देने के लिये 2 स्टॉक खरीदने की सलाह दी है. इसमें से एक ऑटो स्टॉक ( Auto Stock) है और दूसरा देश का सबसे बड़ा सरकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा सरकारी बैंक. आइए डालते हैं HDFC Securities के इन Recommendation पर.
SBI में निवेश की सलाह
More Related News