![Stock Market Update: 2021 में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई कंपनियों के शेयर हुए धराशायी, आईपीओ लाने वाली कंपनियों की बढ़ी चिंता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/53af2df93efcf5bda1ff805ccb482c87_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Stock Market Update: 2021 में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई कंपनियों के शेयर हुए धराशायी, आईपीओ लाने वाली कंपनियों की बढ़ी चिंता
ABP News
IPO Market Sentiment: 2021 में आईपीओ लाने वाली कंपनियों की पिटाई से उन कंपनियों के प्रोमोटर्स भी जो आईपीओ लाने की योजना बना रही थे. अडानी विल्मर का आईपीओ 26 जनवरी से खुलने जा रहा है,
Stock Market Crash: साल 2021 को आईपीओ के लिए याद किया जाता है. बीते वर्ष आईपीओ में निवेश कर निवेशकों ने खुब कमाई की है. लेकिन हाल के दिनों में 2021 में जो कंपनियां आईपीओ लेकर आईं उनके शेयरों को बाजार में खुब धुनाई हुई है. निवेशक बिकवाली करते नजर आ रहे हैं. कई शेयरों तो अपने ऑल टाईम हाई से 25 से 50 फीसदी से ज्यादा तक गिर चुके हैं. वहीं दिग्गज स्टार्टअप कंपनियों का हाल भी बुरा रहा है.
सोमवार के ट्रेडिंग सत्र में जोमैटो, कारट्रेड, पॉलिसीबाजार, पेटीएम, Nykaa जैसी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी गई. वहीं कुछ कंपनियों के शेयरों तो अपने आईपीओ प्राइस से भी नीचे जाकर ट्रेड कर रहे हैं जिसमें पेटीएम, कारट्रेड, पॉलिसीबाजार, Suryoday, Fino Bank, स्टार हेल्थ का शेयर शामिल है.