Stock Market Update: हरे निशान में खुलने के बाद शेयर बाजार में जारी है उठापटक, TATA समूह के शेयरों में शानदार तेजी
ABP News
Stock Market Update: उपरी स्तरों से शेयर बाजार में बिकवाली देखी जा रही है. आज बाजार में टाटा समूह के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है. बाजार को Axis Bank के नतीजों का भी इंतजार है.
Share Market Update : मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, लेकिन मुनाफावसूली के चलते बाजार में उठा पटक देखी जा रही है. कभी हरे तो कभी लाल निशान में में बाजार कारोबार कर रहा है. सुबह मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 30 अँकों की उछाल के साथ खुला और देखते ही देखते सेंसेक्स में 437 अंको की उछाल देखी गई तो निफ्टी में 140 अंकों की बढ़त देखी गई. लेकिन उपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली शुरु हो गई और बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. फिलहाल सेंसेक्स 128 अंकों की गिरावट के साथ 60,835 अंकों पर ट्रेड कर रहा तो निफ्टी 7 अंकों की गिरानट के साथ 18,118 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं कल की तेजी के बाद आज बैंक निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
TATA Group के शेयर में जबरदस्त उछाल