![Stock Market Update: निचले स्तरों से खऱीदारी के चलते शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, 366 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/09/19194356/sensex-up.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Stock Market Update: निचले स्तरों से खऱीदारी के चलते शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, 366 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
ABP News
Share Market Update: सेंसेक्स 366 अंकों की बढ़त के साथ 57,858 अंकों पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128 अंकों की बढ़त के साथ 17,277 अंकों पर बंद हुआ.
Stock Market Update On 25th Jaunary 2022: सोमवार के सुनामी के बाद भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन बेहद मंगल साबित हुआ. सुबह भारी गिरावट के साथ खुलने बाद बाजार में दोबारा निवेशक खरीदारी करने लौटे और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 366 अंकों की बढ़त के साथ 57,858 अंकों पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128 अंकों की बढ़त के साथ 17,277 अंकों पर बंद हुआ. बाजार में तेजी में बैंकिंग स्टॉक्स का सबसे बड़ा हाथ रहा जिसमें शानदार तेजी देखी गई.
सेंसेक्स में 1300 और निफ्टी में 460 अंकों की रिकवरीसोमवार के भारी गिरावट के बाद मंगलवार को भी सेंसेक्स करीब 1,000 अंक नीचे जा लुढ़का था. सेंसेक्स 56,409 अंकों तक नीचे जा गिरा तो निफ्टी 300 से ज्यादा अंक मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में नीचे जा लुढ़का था लेकिन निचले स्तरों से खरीदारी के चलते सेंसेक्स में 1369 निफ्टी में 460 अंकों की उछाल के साथ बाजार बंद हुआ है.