
Stock Market Opening: शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग, 58200 के पास सेंसेक्स तो 17400 के ऊपर खुला Nifty
ABP News
Stock Market Opening: शेयर बाजार में अच्छी उछाल के साथ कारोबार खुला है और सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की बढ़त पर खुलने में कामयाब हुआ है.
शेयर बाजार की चालः आज घरेलू शेयर बाजार की रफ्तार ठीक नजर आ रही है और ग्लोबल संकेत भी पॉजिटिव हैं. कल की शानदार उछाल पर बंद मिलने के बाद आज भी स्टॉक मार्केट की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है.
कैसे खुला बाजारआज सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ खुला है और ये 58,198 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी आज करीब 90 अंकों की उछाल के साथ 17405 के स्तर पर खुला है.
More Related News