Stock Market Opening: शेयर बाजार की गिरावट पर शुरुआत, ट्रेड खुलते ही 17200 के नीचे Nifty, सेंसेक्स 150 अंक फिसला
ABP News
Stock Market Update: शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में नजर आ रहे हैं. घरेलू शेयर बाजार पर ग्लोबल बाजारों के संकेतों का असर दिख रहा है.
Stock Market Opening: आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है और सेंसेक्स (Sensex) में करीब 150 अंक नीचे कारोबार शुरु हुआ है. निफ्टी (Nifty) में भी आज 17200 के नीचे ट्रेड हो रहा है. ग्लोबल बाजारों (Global Markets) से मिलेजुले संकेतों के चलते भारतीय बाजार (Indian Market) पर भी असर पड़ा है और कल की तेजी को आज बाजार जारी नहीं रख पाए हैं.
कैसी हुई बाजार की शुरुआतआज सुबह कारोबार की शुरुआत देखें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 149.3 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के बाद 57,748.18 पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 17,220.10 पर खुला है.