
Stock Market Opening: बाजार की गिरावट पर शुरुआत, सेंसेक्स करीब 100 अंक टूटकर 58,550 के नीचे, 17,590 पर खुला Nifty
ABP News
Stock Market Opening: घरेलू स्टॉक मार्केट (Stock Market) आज कमजोरी के साथ खुला है. सेंसेक्स (Sensex) 96.66 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 58,548 पर कारोबार कर रहा है. Nifty भी लाल निशान में है.
Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट का लाल रंग ही हावी नजर आ रहा है. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की चाल कुछ खास नहीं है और सुस्ती का आलम नजर आ रहा है. टाटा स्टील (TATA Steel) के बीते हफ्ते अच्छे नतीजों के बाद आज शेयर में तेजी देखे जाने की उम्मीद है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में कमजोर शुरुआत हुई है.
कैसे खुला बाजारघरेलू स्टॉक मार्केट आज कमजोरी के साथ खुला है. सेंसेक्स 96.66 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 58,548 पर कारोबार कर रहा है. NSE का निफ्टी आज 17590 के लेवल पर खुला है. बाजार खुलते ही बैंक निफ्टी के सभी 12 में से 10 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड देखा जा रहा है.