
Stock Market Opening: निफ्टी 200 अंक उछलकर 17300 के पार, Sensex 736 पॉइंट की तेजी के बाद 58,000 के करीब
ABP News
Stock Market Updates: आज बाजार की शुरुआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी 1-1 फीसदी चढ़े हैं.
Stock Market Opening: शेयर बाजार में इस नए हफ्ते की शुरुआत धमाकेदार होने के संकेत दिख रहे हैं. ये बजट का हफ्ता है और बाजार में प्री-बजट और पोस्ट बजट रैली देखी जाएगी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. आज बाजार की शुरुआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी 1-1 फीसदी चढ़े हैं.
कैसे खुला बाजारआज कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 693 अंक की उछाल पर था. ओपनिंग मिनट में ही सेंसेक्स 736 अंक ऊपर चढ़कर यानी 1.3 फीसदी की उछाल के बाद 57,936.35 पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी में 200 अंक की जबरदस्त तेजी के बाद 17301 पर कारोबार खुला है. खुलने के 8 मिनट के भीतर ही इसने 17327 का हाई बनाया था.
More Related News