Stock Market Opening: नए वित्त वर्ष 2022-23 के पहले कारोबारी दिन मामूली गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार
ABP News
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 37 अंकों की गिरावट के साथ 58830 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 17436 अंको पर कारोबार की शुरुआत हुई है.
Stock Market Opening 1st April 2022: नए वित्त वर्ष 2022-23 के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. एशियाई बाजारों में कमजोरी के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 37 अंकों की गिरावट के साथ 58830 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 17436 अंको पर कारोबार की शुरुआत हुई है.
निफ्टी का कैसा है हाल आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ ट्रेड हो रहा है और 24 शेयर ऐसे हैं जहां गिरावट के लाल निशान में ट्रेडिंग देखी जा रही है. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर हरे निशान में तो 15 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी की बात करें तो 117 अंकों की उछाल के साथ 36,490 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.