Stock Market Opening: ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजार में गिरावट के साथ हुई कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 60,000 के नीचे फिसला
ABP News
Stock Market Update: सेंसेक्स 360 अंकों की तेजी के साथ 59,815 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114 अंकों की तेजी के साथ 17,842 अंकों पर कारोबार की शुरुआत हुई है.
Stock Market Opening On 06th April: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय बाजारों में लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 360 अंकों की तेजी के साथ 59,815 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114 अंकों की तेजी के साथ 17,842 अंकों पर कारोबार की शुरुआत हुई है. बैंक निफ्टी भी 1.15 फीसदी गिरकर 37,694 अँकों पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी का कैसा है हाल आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 13 शेयरों में तेजी के साथ हरे निशान के साथ ट्रेड हो रहा है और 37 शेयर ऐसे हैं जहां गिरावट के लाल निशान में ट्रेडिंग देखी जा रही है. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 5 शेयर हरे निशान में तो 25 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है.