
Stock Market Opening: एशियाई बाजारों में तेजी के चलते इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार
ABP News
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 177 अंकों की तेजी के साथ 56,603 खुला है तो निफ्टी में 29 अंकों की तेजी के साथ 16,900 पर कारोबार की शुरुआत हुई है.
Stock Market Opening On 15th March 2022: एशियाई शेयर बाजारों में शानदार तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के दिन तेजी के साथ खुले हैं. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 177 अंकों की तेजी के साथ 56,603 खुला है तो निफ्टी में 29 अंकों की तेजी के साथ 16,900 पर कारोबार की शुरुआत हुई है.
शेयर बाजार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा रियल एस्टेट, जैसे सेक्टरों के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है. स्मॉल कैप, मिड कैप के शेयरों में शानदार खरीदारी देखी जा रही है. केवल मेटल्स, एनर्जी, कमोडिटी ऐसा सेक्टर है जिसमें बिकवाली देखी जा रही है. सेंसेक्स के 30 स्टॉक में 24 हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 6 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 37 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं जबकि 13 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.