
Stock Market Opening: शेयर बाजार में सपाट ओपनिंग, सेंसेक्स 52 अंक चढ़कर 60450 के करीब
ABP News
Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज सपाट शुरुआत हुई है और खुलने के शुरुआती मिनटों के भीतर ही निफ्टी ने 18,000 का लेवल पार कर लिया है. सेंसेक्स में भी 100 अंकों से ज्यादा का उछाल दिख रहा है.
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में कल जोरदार उछाल देखा गया और आज के कारोबार में स्टॉक मार्केट सपाट ओपनिंग दिखा रहा है. सेंसेक्स में आज लगभग सपाट शुरुआत हुई है और ये 52.19 अंक यानी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 60,447.82 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स शुरुआती मिनटों में ही 100 अंकों की तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है.
कैसे खुला बाजारआज के बाजार की शुरुआत में एनएसई का निफ्टी 5.50 अंकों की तेजी के बाद 17,997.75 पर जाकर खुला है और खुलते ही इसने 18,000 का स्तर पार कर लिया है. शुरुआती 5 मिनट में ही निफ्टी 38.10 अंकों या 0.21 फीसदी ऊपर चढ़कर 18,041 पर कारोबार कर रहा है.