
Stock Market Opening: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 58900 के ऊपर निकला तो Nifty 17600 के पार पहुंचा
ABP News
Stock Market Opening 13th April: शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी जा रही है और सेंसेक्स 58,900 के पार जाकर खुला है, वहीं निफ्टी में 17600 के पार के स्तर देखे जा रहे हैं.
Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज तेजी का रुख देखा जा रहा है और कल की गिरावट के बाद आज गैपअप ओपनिंग होने के संकेत प्री-ओपनिंग में दिख रहे थे. बाजार खुला तो सेंसेक्स 58900 के पार निकल गया और शुरुआती ट्रेड में ही निफ्टी ने 17600 का स्तर पार कर लिया था.
आज कैसे खुला बाजारशेयर बाजार में आज अच्छी उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. एनएसई का निफ्टी 69.60 अंक यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 17,599.90 पर खुला है और बीएसई का सेंसेक्स 334.37 अंकों की बढ़त के साथ 58,910.74 पर खुला है. बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर यानी 9.30 बजे निफ्टी में 116.10 अंक यानी 0.66 फीसदी की तेजी के बाद 17,646 पर कारोबार देखा जा रहा है.