
Stock Market Opening: बाजार में फिर गिरावट, Sensex 882 अंक गिरकर 56,600 के करीब, Nifty फिर 17,000 के नीचे
ABP News
Stock Market Opening: शेयर बाजार में शुरुआती ट्रेड में ही सेंसेक्स 880 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा है और निफ्टी भी 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटा है.
Stock Market Opening: शेयर बाजार (Stock Market) को देखें तो कल की जबरदस्त गिरावट के बाद आज भी बाजार की चाल सुस्त ही दिखाई दे रही है. शुरुआती सत्र में कमजोरी देखी जा रही है और इसके संकेतों से साफ है कि आज भी इसकी चाल धीमी ही रहने वाली है. सेंसेक्स (Sensex) में शुरुआती मिनटों में ही 800 अंक से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.
कैसे खुला बाजार और क्या है हालआज बाजार की शुरुआत के ओपनिंग मिनटों में बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स में ओपनिंग के तुरंत बाद 882 अंकों की गिरावट देखी जा रही है और निफ्टी एकदम 17,000 के स्तर पर खुला है लेकिन तुरंत ही 17 हजार के नीचे फिसल गया है.
More Related News