
Stock Market Opening: खुलते ही शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 55800 के पार निकला, Nifty की सपाट शुरुआत
ABP News
Stock Market Opening: शेयर बाजार की चाल आज मिलेजुले संकेतों के साथ हुई है और एशियाई बाजारों की गिरावट से भारतीय बाजार अछूते नजर आ रहे हैं.
Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की चाल हल्की तेजी के साथ दिखाई दे रही है. हालांकि ग्लोबल बाजार से संकेत ज्यादा अच्छे नहीं हैं और एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं पर घरेलू बाजार इससे अछूते नजर आ रहे हैं.
कैसे खुला बाजारआज के कारोबार में सेंसेक्स 64 अंकों की बढ़त के साथ 55614 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी सिर्फ 3 अंकों की तेजी के साथ 16633 के स्तर पर खुला है. इस तरह निफ्टी की शुरुआत एकदम सपाट ही हुई है.
More Related News