![Stock Market News: Tata Group के इन 2 शेयर्स ने इस साल दिया मल्टीबैगर रिटर्न, निवेशकों को बना दिया मालामाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/abd8a8ef3c043e90d90b9b2c820d5863_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Stock Market News: Tata Group के इन 2 शेयर्स ने इस साल दिया मल्टीबैगर रिटर्न, निवेशकों को बना दिया मालामाल
ABP News
Tata Group की दो सहायक कंपनियों टाटा केमिकल्स और टाटा एलेक्सी के शेयरों ने एक साल में मल्टीबैगर बनकर बेहतर प्रदर्शन किया है.
Stock Market News: Tata Group की रासायनिक और प्रौद्योगिकी सेवाओं की सहायक कंपनियों, टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) और टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयरों ने एक साल में मल्टीबैगर बनकर बेहतर प्रदर्शन किया है. टाटा एलेक्सी प्रॉडक्ट इंजीनियरिंग एंड सॉल्यूशन्स के लिए डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विस के लिए दुनिया की लीडिंग प्रोवाइडर्स में से एक है, जबकि टाटा केमिकल्स सोडा ऐश, सोडा बाइकार्बोनेट, सीमेंट, नमक और अन्य उत्पादों से निपटने वाली भारत में एक प्रमुख रासायनिक कंपनी है. टाटा एलेक्सी के शेयरों ने इस साल (साल-दर-तारीख या YTD) अकेले 130% से अधिक की वृद्धि और पिछले वर्ष में 300% से अधिक की रैली करके मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. दूसरी ओर, टाटा केमिकल्स का स्टॉक 2021 में 75% से अधिक और एक वर्ष में लगभग 180% उछल गया है.More Related News