Stock Market New High: ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुला बाजार, सेंसेक्स पहली बार 57,000 के पार, Nifty 17000 के बेहद करीब
ABP News
भारतीय शेयर बाजार आज ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है. सेंसेक्स पहली बार 57,000 के पार गया है.
भारतीय शेयर बाजार आज ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है. सेंसेक्स पहली बार 57,000 के पार गया है. वहीं निफ्टी 17,000 के बेहद करीब है. एक दिन पहले बीएसई सेंसेक्स 765 प्वाइंट उछलकर 56,958.27 तक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 225.85 प्वाइंट उछलकर 16,951.50 तक पहुंच गया था. आज मंगलवार को ये देखना दिलचस्प होगा कि किन शेयरों में बढ़त होती है. पिछले दिन सेंसेक्स के शेयरों में 4.44 फीसदी की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में भारती एयरटेल का शेयर रहा. कंपनी निदेशक मंडल ने राइट इश्यू के जरिए 21,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है. इससे कंपनी का शेयर चढ़ा. इसके अलावा एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फाइनेंस, मारुति और भारतीय स्टेट बैंक में प्रमुख रूप से तेजी रही थी. इनमें 4.15 फीसदी तक की तेजी आयी थी. दूसरी तरफ, केवल चार शेयर टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस और टीसीएस में 1.88 प्रतिशत तक गिरावट रही थी.More Related News