Stock Market: हफ्ते के आखिरी दिन भी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार-पूरा ब्योरा
The Quint
Share Market News Today: NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 इंडेक्स 0.49% या 86 अंक की गिरावट के साथ 17,532 पर क्लोज हुआ Pack of 50-share NSE Nifty 50 index fell 0.49% or 86 points to closed at 17,532
Share Market News Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 1 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लाल निशान में बंद हुआ. बाजार में आज लगातार चौथे दिन की कमजोरी दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.61% यानी 360 अंक गिरकर 58,765 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 इंडेक्स 0.49% या 86 अंक की गिरावट के साथ 17,532 पर क्लोज हुआ.इन शेयरों ने बनाया सबसे ज्यादा मुनाफा निफ्टी 50 के 50 शेयर्स में 2.86% की तेजी के साथ सबसे फायदा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर को हुआ. कोल इंडिया, डॉ रेड्डी लैब्स, ONGC और IOC के शेयर में भी 1% से ज्यादा की मजबूती रही.जबकि बजाज फिनसर्व, मारुती, एशियन पेंट्स, एयरटेल और बजाज फाइनेंस के स्टॉक्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.बाजार में कमजोरी की क्या रही वजह? सुबह घरेलू बजार लाल निशान में ओपन हुआ था. मार्केट में सुबह से ही सेलिंग प्रेशर देखा गया. ग्लोबल बाजारों में रही कमजोरी से घरेलू बाजार में भी कमजोरी रही. बैंक, IT और फाइनेंशियल सर्विस स्टॉक्स में रही बिकवाली से मार्केट को नुकसान हुआ.दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58,551 और निफ्टी ने 17,452 स्तर का अपना इंट्रा-डे लो बनाया.ADVERTISEMENT1 अक्टूबर के कारोबार की बड़ी बातें निफ्टी 50 पैक के 50 शेयर्स में 24 शेयर बढ़त के साथ और 26 कमजोरी के साथ बंद हुए.बाजार बंद होते समय ब्रोडर मार्केट निफ्टी स्मालकैप 100 और मिडकैप 100 इंडेक्स हरे निशान में रहे.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.04% और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स करीब 0.13% की उछाल के साथ बंद हुआ.NSE पर 1 अक्टूबर को ONGC, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया के स्टॉक सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 6.67% की कमजोरी के बाद 17.21 पर आ गया है.ADVERTISEMENTकिस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म NSE पर रियलिटी इंडेक्स करीब 1.5% गिरकर बंद हुआ. वहीं IT, बैंक और फाइनेंशियल सर्विस के इंडेक्स में 0.91% तक की कमजोरी रही. हफ्ते के आखिरी दिन भी PSU बैंक शेयरों में तेजी जारी रही. PSU बैंक इंडेक्स करीब 0.7% चढ़ा. फार्मा और मेटल इंडेक्स भी अच्छी उछाल के साथ बंद हुए.इससे पहले 30 सितंबर को BSE सेंसेक्स 286 अंक गिरकर 59,126 पर और NSE निफ्टी 93 अंक की गिरावट के बाद 17,618 पर बंद हुआ था.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...