Stock Market: शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 56 हजार के पार खुला सेंसेक्स
ABP News
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो फीसदी की तेजी एचडीएफसी बैंक में हुई. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयर शामिल थे.
मुंबई: भारतीय शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 प्वाइंट से अधिक बढ़कर पहली बार 56,000 के पार चला गया. एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते शेयर बाजार एतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा है. इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 252.54 प्वाइंट या 0.40 फीसदी बढ़कर 56,044.81 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा था. जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 66.75 प्वाइंट या 0.40 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 16,681.35 पर था.More Related News